डिजिटल आजादी एक स्कूल नहीं बल्कि पूरा परिवार है जिस में से हम सब मिलकर कुछ सिखा कर डिजिटल दुनिया में अपनी नई पहचान बना सकते हैं और इस से हम दूसरे की मदद भी करेंगे डिजिटल आजादी में हमें नए नए आइडिया, नए तरीके, नए सिखाएंगे सब कुछ आसन भाषा और आसन तारिके से सिखाएँगे।
डिजिटल आज़ादी स्कूल में सर ने हमें सत्य प्रेम सभी विषयों के बारे में बताया और सभी के साथ मिलजुल कर आगेबदाना सिखाया या हे।